Numbers online test in Hindi


 Numbers ऑनलाइन परीक्षा 1 (Numbers) TAKE TEST

प्रश्नों की संख्या : 20  |  समय : 30 minutes

 Numbers ऑनलाइन परीक्षा 2 (Numbers) TAKE TEST

प्रश्नों की संख्या : 20  |  समय : 30 minutes


Numbers Aptitude Questions With Solutions in Hindi, Numbers Online Test in Hindi

Get ready for your online mathematics test with our comprehensive practice questions on Numbers. Improve your understanding of number concepts through a set of challenging problems precisely designed to enhance your skills and instill Self confidence. This test inculdes a wide range of topics related to numbers, including averages, prime numbers, fractions, and more. Elevate your performance and acquire excellence in your upcoming mathematics test by taking advantage of our Numbers online test now!

Our Freeonline test Platform offers an excellent collection of topic relevant questions on averages. These questions have been carefully prepared by experts to provide candidates with unique and valuable preparation materials ensuring high scores in their upcoming examinations.

 

अंको से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण

 

उदाहरण-1: एक संख्या 54 से उतनी अधिक है जितनी 82 से कम्‌. संख्या ज्ञात कीजिए |

समाधान: माना अभीष्ट संख्या - $x$

तब, $x- 54 = 82 - x$

⇒ $2x - (82+54) =136$

⇒ $x = 68$

अभीष्ट संख्या = 68

उदाहरण-2: किसी संख्या के 60% में 40 जोड़ने पर संख्या का 80% प्राप्त होता है. वह संख्या क्‍या है?

समाधान: माना अभीष्ट संख्या = $x$ तब

($x$ का 60%) + 40 - ($x$ का 80%)

⇒ $(x × 60/100)$ + 40 = $(x × 80/100)$

⇒ ${4x}/5-{3x}/5 = 40$

⇒ $x/5 = 40 $

⇒ $x = 200$

∴ अभीष्ट संख्या 200

उदाहरण-3: एक संख्या के तीन-चौथाई का $2/5$ यदि 204 हो, तो संख्या क्या है?

समाधान: माना अभीष्ट संख्या = $x$ तब,

$x$ का $3/4$ का $2/5$ = 204

⇒ $x$ का $ 3/10$ = 204

⇒ $x$ = $( 204 × 10/3)$ = 680

∴ अभीष्ट संख्या = 680

उदाहरण- 4: दो अंकों से बनी संख्या अपने अंकों के योग का 7 गुना है | अंक पलटने से प्राप्त संख्या मूल संख्या से 18 कम है | वह संख्या क्या है?

समाधान: माना दहाई अंक = $x$ तथा इकाई अंक = $y$

10x + y = 7(x+y)

⇒ 3x - 6y = 0

⇒ x = 2y .....(i)

(10x + y) = (10y + x) = 18

⇒ 9 (x-y) = 18

⇒ x-y =2 ...(ii)

∴ 2y - y = 2

⇒ y = 2 तथा $x$ = 4

∴ दहाई अंक = 4 तथा इकाई अंक = 2,

अतः अभीष्ट संख्या = 42

उदाहरण- 5: किसी भिन्‍न के अंश तथा हर में से प्रत्येक में 1 जोड़ने पर $2/3$ प्राप्त होता है. इस भिन्‍न के अंश तथा हर प्रत्येक में से 1 घटाने पर $1/2$ प्राप्त होता है. वह भिन्न ज्ञात कीजिए |

समाधान: माना अभीष्ट भिन्‍न = $a/b$ तब

${a+1}/{b+1} = 2/3$

⇒ 3a+3 = 2b +2

⇒ 3a-2b = -1